1. WELCOME TO! KASHIM ZONE हेलो फ्रेंड आप मेरा नई ब्लॉग Technologies World को विजिट कर सकते है। वहा नई एंड्राइड अप्प्स, पीसी की सोफ्ट्वरेस और ड्राइवर्स डाउनलोड कर सकते है.

    A Educational Site 
                       
        


Home  My Blog     Welome To! Kashim Zone        Find My Android App
Main » 2013 » December » 11 » सैमसंग क्रोमबुक लैपटॉप भारत में लॉन्च, कीमत 26990 रुपए-------------kashim
11:57 PM
सैमसंग क्रोमबुक लैपटॉप भारत में लॉन्च, कीमत 26990 रुपए-------------kashim
सैमसंग क्रोमबुक भारत में लॉन्च हो गया है। इसकी कीमत 26,990 रुपए है। सैमसंग क्रोमबुक, रिलायंस डिजिटल और क्रोमा स्टोर्स के साथ-साथ ऑनलाइन स्टोर्स पर भी बिकेगा।
 तस्वीरों में: सैमसंग क्रोमबुक भारत में लॉन्च
http://thecircuitpoint.com/images/laptop/samsung.jpg

 इसके लिए एयरटेल और तिकोना ब्रॉडबैंड से पार्टनरशिप की गई है। क्रोमबुक के खरीदार एयरटेल को 2,499 रुपए देकर एक यूएसबी मॉडम और 3 महीने तक हर महीने 6GB 3G डेटा पा सकते हैं। 3 महीनों के बाद यूज़र को 6 जीबी के लिए 950 रुपए देने होंगे।
एयरटेल को 2,499 रुपए देकर 4G डोंगल भी पाया जा सकता है, जिसमें 2 महीने तक हर महीने 10 जीबी 4G डेटा मुफ्त मिलेगा। 2 महीने के बाद यूज़र को 10 जीबी डेटा के लिए 999 रुपए देने होंगे।

क्रोमबुक के खरीदार तिकोना ब्रॉडबैंड पर 45 दिनों 4Mbps स्पीड में 8 जीबी डेटा मुफ्त पा सकते हैं। 3,500 रुपए देने पर 100 जीबी डेटा मिलेगा, जो 20 महीने तक इस्तेमाल किया जा सकता है। 4,500 रुपए देने पर यही डेटा प्लान वाई-फाई राउटर के साथ मिलेगा। क्रोमबुक विंडोज़ या लाइनक्स की जगह गूगल के क्रोम ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं। सैमसंग क्रोमबुक में 1366x786 पिक्सल्स रेजॉलूशन वाला 11.6 इंच का डिस्प्ले है। इसमें 1.7 गीगाहर्त्ज ड्यूल-कोर सैमसंग एग्ज़िनॉस 5 ड्यूल प्रोसेसर और 2 जीबी रैम है।
कंपनी के मुताबिक एक बार चार्ज करने पर इसकी बैटरी 6 घंटे से ज्यादा चल सकती है। इसमें 16GB SSD (सॉलिड स्टेट ड्राइव) है। इसके अलावा 2 साल तक के लिए 100GB का गूगल ड्राइव क्लाउड स्टॉरेज मिलता है।
इसके बाकी फीचर्स में ड्यूल-बैंड वाई-फाई 802.11 a/b/g/n, वीजीए वेबकैम, एक यूएसबी पोर्ट, एक माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, एचडीएमआई पोर्ट और ब्लूटूथ 3.0 शामिल हैं। इसका वजन 1.1 किलोग्राम है और यह 17.5 मिलीमीटर पतला है।
 भारत में इससे पहले 22,999 रुपए में एसर C720 क्रोमबुक और 26,990 रुपए में एचपी क्रोमबुक 14 को लॉन्च किया जा चुका है। 




























Views: 585 | Added by: babu | Rating: 0.0/0
Total comments: 0
Name *:
Email *:
Code *:
Contact Us:- kashimansari@hotmail.com
Copyright © kashim 2024
kashim