1. WELCOME TO! KASHIM ZONE हेलो फ्रेंड आप मेरा नई ब्लॉग Technologies World को विजिट कर सकते है। वहा नई एंड्राइड अप्प्स, पीसी की सोफ्ट्वरेस और ड्राइवर्स डाउनलोड कर सकते है.

    A Educational Site 
                       
        


Home  My Blog     Welome To! Kashim Zone        Find My Android App
Main » 2013 » December » 11 » एक्सटर्नल हार्ड डिस्क लेना चाहते हैं, तो इन्हें देखें------------kashim
0:10 AM
एक्सटर्नल हार्ड डिस्क लेना चाहते हैं, तो इन्हें देखें------------kashim
सवाल: मैं करीब 12,000 रुपए में एक्सटर्नल हार्ड डिस्क लेना चाहता हूं। मुझे कुछ मॉडल्स के सुझाव दीजिए।http://smartechworld.com/product_images/v/589/seagate-free-agent__95245_std.jpg

- सिद्धार्थ शर्मा, मानव पारेख और जे रॉड्रिक्स

 जवाब: एक्स्टर्नल हार्ड डिस्क दो तरह की होती हैं: पोर्टेबल और डेस्कटॉप। आप जो भी चुनते हैं, इस बात का जरूर ध्यान रखिए कि वह यूएसबी 3 सपोर्ट करती हो। पॉर्टेबल मॉडल्स साइज में छोटे होते हैं। अगर आप पॉर्टेबल चुनते हैं, तो रग्ड और शॉकप्रूफ प्रोटेक्शन वाला मॉडल चुनिए। डेस्कटॉप मॉडल्स थोड़े बड़े, भारी होते हैं, लेकिन तेज काम करते हैं। इसमें आपको कम कीमत पर ज्यादा स्टॉरेज भी मिलता है। इसमें आप नेटवर्क (इथरनेट) और एक्स्ट्रा यूएसबी पोर्ट वाली डिस्क चुनिए।
 
कपैसिटी के लिए
सीगेट बैकअप प्लस डेस्कटॉप 3TB (11,750 रुपए) में यूएसबी 3.0 कनेक्टिविटी है। इसमें बैकअप सॉफ्टवेयर भी है, जिससे न केवल पूरे सिस्टम का बैकअप लिया जा सकता है, बल्कि इससे सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर पोस्ट किए गए फोटो/विडियो भी कॉपी किए जा सकते हैं।

नेटवर्क्ड स्टॉरेज के लिए
इसके लिए सीगेट सेंट्रल शेयर्ड स्टॉरेज 2TB वायरलेस नेटवर्क (12,560 रुपए) है। इसे एक नेटवर्क में एक केबल (RJ45) के जरिए या वायरलेस तरीके से कनेक्ट किया जा सकता है। सीगेट का ऐंड्रॉयड, आईओएस और विंडोज़ फोन के लिए मोबाइल ऐप का भी इस्तेमाल करके कॉन्टेंट को ऐक्सेस किया जा सकता है।

कीमत के लिहाज से
WD My Book Essential 3TB (9,950 रुपए) में आपको कम कीमत पर ज्यादा स्टॉरेज मिलता है। हालांकि यह ध्यान रखिए कि यह सीगेट बैकअप प्लस डेस्कटॉप के 7,200rpm के मुकाबले थोड़ा धीमे 5,400rpm पर काम करती है।
पॉर्टेबिलिटी के लिए
ए-डेटा डैशड्राइव HD710 (5,800 रुपए) में 1TB पॉर्टेबल स्टॉरेज मिलिट्री-ग्रेड वॉटरप्रूफ कवर मिलता है। इसमें 3.0 और बैकअप सॉफ्टवेयर है।
ट्रांसेंड स्टोरजेट 25H3P (5,300 रुपए) में 1TB पॉर्टेबल स्टॉरेज मजबूर कवर में मिलता है, जिसकी वजह से आप इसे थोड़ा लापरवाह होकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें 3.0 और बैकअप सॉफ्टवेयर है। इसमें वन-टच बैकअप बटन है।
अगर आप ज्यादा स्टॉरेज चाहते हैं, तो 2TB वाला WD माई पासपोर्ट (9300 रुपए) ले सकते हैं। हालांकि ट्रांसेंड और ए-डेटा की तरह ये रग्ड हार्ड डिस्क नहीं है।



Views: 497 | Added by: babu | Rating: 0.0/0
Total comments: 0
Name *:
Email *:
Code *:
Contact Us:- kashimansari@hotmail.com
Copyright © kashim 2024
kashim